बरेली- बरेली मण्डल के तीन बाल वैज्ञानिक लखनऊ में 10 अक्टूबर को होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे ।यह प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में संपन्न होगी।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर चयनित माध्यमिक स्तर के कक्षा 9 व 11 के तीन बाल वैज्ञानिक व इंजीनियरिंग वर्ग से चयनित एक छात्र प्रतिभाग करेंगे | मंडल स्तर पर माध्यमिक वर्ग से प्रथम स्थान पर चायनित आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली के छात्र समन्वय थापलियाल, दितीय स्थान मदर एथेना पब्लिक स्कूल बदायूं की छात्रा प्रगति सिंह, तृतीय स्थान प्राप्त चिरोजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पीलीभीत के छात्र निर्मल प्रजापति प्रतिभा करेंगे एव इंजीनियरिंग वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त रक्षपाल बहादुर कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बरेली से छात्र संजय साहू प्रतिभाग करेंगे।
जिला विज्ञान समन्वयक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ₹25000 ,द्वितीय विजेता को ₹20000, तृतीय विजेता को 15000 रुपए व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे एवं इंजीनियर वर्ग के प्रथम विजेता को ₹25000 वह प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राकेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।
– बरेली से पी के शर्मा