संस्कार शिक्षा देने मे भारत विकास परिषद सबसे अग्रणी- संतोष गंगवार

बरेली। रविवार को भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत ने प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन देवयानी लॉन पीलीभीत रोड पर किया।मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष कुमार गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप गंगवार रहे।महिला एवं बाल विकास संयोजिका पाला मेहता केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप मे रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की बच्चों में देशभक्ति एवं संस्कार की शिक्षा भारत विकास परिषद सबसे अग्रणी है। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति के उन्नयन के लिए उचित प्लेटफार्म है। रीजनल दायित्वधारी पाल मेहता ने स्कूलों में अलग-अलग दिन राष्ट्रीय गीत कराएं। महासचिव राहुल यदुवंशी ने कहा कि बच्चों के माध्यम से घर-घर मे राष्ट्रीयता की भावना को पहुंचना है। अध्यक्ष संजीव जोली ने सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम के जज के रूप मे प्रख्यात शिक्षाविद डॉ.अवनीश यादव, वित्त सचिव हिमांशु छाबड़ा, रेडियो एवं टीवी आर्टिस्ट प्रियंका ग्वाल और संगीत विद्यालय की संचालिका के साथ ही कई बड़े संगीत कार्यक्रमों में सम्मिलित रही डॉ.हितु मिश्रा रही। पीलीभीत नगर शाखा की टीम संस्कृत व हिंदी गायन मे प्रथम स्थान पर रही। प्रांत की सभी 10 शाखाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता टीम आगामी 4 नवंबर को सितारगंज में होने वाली क्षेत्रीय समूह गान प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम मे प्रभात सक्सेना, डॉ.रीता शर्मा, सुदेश कक्कड़, पंकज शर्मा, एसके कपूर, विपिन गुप्ता, डॉ. राम श्री, कुलवीर सिंह, संजय नेगी, दिनेश पांडेय, डा.अनिल सक्सेना, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, गिरीश मौर्य बंटी, डॉ.मीनाक्षी चंद्रा, विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राखी गंगवार, हरनन्दन यदुवंशी, डॉ.निधि मिश्रा, डा.भरत गंगवार, स्वाति गंगवार आदि सहित सैकड़ों लोग रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *