बरेली। ईट भट्टा मे 10 लाख रुपये का मुनाफा देने के झांसा देकर 25 लाख रुपये ले लिए। दबाव बनाने पर आरोपी ने पीड़ित को 11.50 लाख रुपये दे दिए, लेकिन बचे 13.50 लाख रुपये नही दिए। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूफी टोला निवासी फैजी रजा ने बताया कि उनके पड़ोस मे रहने वाले आमिर ने बताया कि उसका ईट भट्टा है जबकि था नही। आरोपी ने एक साल मे 10 लाख का मुनाफा देने के बहाने 25 लाख रुपये उधार ले लिए। रुपये मांगने पर आमिर बहाने बनाने लगा। दबाव बनाने पर आरोपी ने 11.50 लाख रुपये वापस कर दिए। शिकायत पर आमिर ने 21 सितंबर को पंचायत मे चार लाख उसी दिन और शेष रुपये एक-एक लाख करके वापस करने को कहा। इसके बाद आमिर फैसलानामा पर हस्ताक्षर करके रुपये लेने का बहाना करके चला गया। दो अक्टूबर को कांकरटोला मे आमिर मिला तो तकादा करने पर धमकी देने लगा कहा कि रुपये नही दूंगा पांच लाख मे हत्या करा दूंगा। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव