बरेली। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से देहात रूट पर बसों का विस्तार करते हुए गुरुवार से शीशगढ़, आंवला, शेरगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस व्यवस्था से इन रूटों पर चलने वाले डग्गामारी वाहनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिलेगी। इलेक्ट्रिक सिटी बसों मे आरामदायक सफर कर सकेंगे। बरेली ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की प्रबंध निदेशक मनीषा दीक्षित का कहना है कि अभी तक सिटी बसों का संचालन 42 किलोमीटर के एरिया मे हो रहा था। बरेली से फतेहगंज पश्चिमी व शाही के लिए और जंक्शन से फरीदपुर के लिए बसे संचालित की जा रही थी। अब गुरुवार से शेरगढ़, शीशगढ़ और आंवला के लिए भी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू कर दी गई है। बसों की मॉनिटरिंग के लिए चार टीम लगाई गई है। चालक परिचालक ने बसों को निर्धारित स्टॉपेज पर रोका या नहीं। रात करीब दस बजे तक बेसन के संचालन की रिपोर्ट मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव