शाहजहांपुर- शाहजहांपुर रामचन्द्र मिशन थाना के मोहल्ला सराय काईयां में 28 बर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर के अंदर चारपाई पर मिला है।पुलिस के आला अधिकरियो ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और स्वजनों से पूछताछ की रामचन्द्र मिशन थाना के मोहल्ला सराय काईयां निवासी श्यामू वर्मा का हाइवे के किनारे खेत है। बुधवार तड़के करीब ढाई बजे श्यामू खेत पर जाने के लिए उठे। श्यामू ने पत्नी सरोजनी (36) को जगाया और मुख्य द्वार अंदर से बंद करने की बात कह कर खुद खेत पर चले गए। करीब एक घण्टे बाद श्यामू की बड़ी बेटी कामिनी(14)की आंख खुली गई।उसने आंगन में चारपाई पर सो अपनी मां सरोजनी की चादर हटाई और उन्हें उठने का प्रयास किया,लेकिन सरोजनी नही उठी।आनन फानन कामिनी वहीं मोहल्ला में रह रहे अपने नाना-नानी के घर पहुंची और पूरी घटना बताई।जिसके बाद उसके नाना-नानी, मामा व मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।जहां उन्हें सरोजनी मृत अवस्था मे मिली। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल व अन्य अधिकरियो ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा कामिनी व अन्य घरवालों से घटना की जानकारी ली।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर