बरेली। नवागत डीएम रविंद्र कुमार ने चार्ज संभालते ही प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल अधिकारी खुद उठाएंगे। फोन करने वाले व्यक्ति की बात को सुनेंगे। रविंद्र कुमार ने ज्वाइन करने के बाद मंगलवार को जनता दर्शन में शिकायतों को सुना। अधिकारी भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे। डीएम ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाली जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। जनप्रतिनिधियों से फोन के जरिए संपर्क मे रहने की सलाह भी अधिकारियों को दी। रामगंगा नगर से हटाए गए अवैध मकानों को लेकर चंदपुर बिचपुरी के लोगों ने शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने मुआवजे की मांग दोहराई। अधिकारियों को अपने ऑफिस मे सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई करने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव