बरेली। नवागत डीएम रविंद्र कुमार चार्ज लेने से पहले ही एक्शन मे आ गए। रविंद्र कुमार ने चार्ज लेने की औपचारिकता पूरी करने से पहले कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। रिकार्ड रूम से लेकर शिकायत प्रकोष्ठ तक सभी ऑफिसों का जायजा लिया। डीएम रिकार्ड रूम-कंट्रोल रूम और निर्वाचन ऑफिस की मरम्मत के निर्देश दिए। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे डीएम रविंद्र कुमार कलेक्ट्रेट पहुंचे। गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद अधिकारियों के साथ ज्वाइंनिंग की औपचारिकता पूरी करने ट्रेजरी चले गए। ट्रेजरी के गेट मे एंट्री के बाद रविंद्र कुमार बाहर निकल आए और कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले कमरा नंबर 7 मे पहुंचे। बाबुओं से परिचय किया। रिकार्ड का रखरखाव देखा। रिकार्ड का रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद असलाह ऑफिस को देखा। यहां से ई-डिस्ट्रिक्ट लैब पहुंच गए। लैब मे आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को देखा। सबसे अधिक शिकायत करने वाले 5 गांवों की सूची देने को कहा। इसके बाद रिकार्ड रूम पहुंचे। रिकार्ड रूम मे छत से बारिश का पानी आने की शिकायत की गई। डीएम ने मरम्मत के निर्देश दिए। अधिकारियों को एक फीसदी रिकार्ड का सत्यापन करने को कहा। कंट्रोल रूम मे कर्मचारियों से बात की। कंट्रोल रूम से मलेरिया और डेंगू मरीजों की मॉनीटरिंग कराने को कहा। निर्वाचन ऑफिस में बरेली का जेंडर अनुपात के बारे में जानकारी की। एसएलएओ ऑफिस के बाबुओं से अलग-अलग योजनाओं के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन का ब्यौरा देने को कहा। कलेक्ट्रेट का निरीक्षण के बाद डीएम ने ट्रेजरी जाकर ज्वाइन किया। इस मौके पर सीडीओ और तमाम अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव