29 वें रुहेलखंड महोत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन

बरेली- गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला समारोह समिति और ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 29 वें रुहेलखंड महोत्सव का रंगारंग आयोजन हुआ।सुबह से ही शहर के शौकिया कलाकारों ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सुबह 11 बजे से देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, भक्ति गीत, सामुहिक नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ।सुबह के सत्र का आरम्भ सरस्वती पूजन के साथ अवधेश पाण्डे संयुक्त निदेशक अभियोजन और नीलेश सिंह अभियोजन अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। दोपहर के सत्र में विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल कैण्ट विधायक रहे। जिनके साथ पुष्पेंद्र शर्मा, अम्बरीष कठेरिया आदि उपस्थित रहे। संध्या सत्र का आरम्भ शिवचरण कश्यप जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शमीम खां सुल्तानी महानगर अध्यक्ष स.पा.और पार्षद राजेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर पंखुड़ी वर्मा, मुस्कान पाण्डे, अजीत मिश्रा प्रथम रहे, युगल में श्रद्धा-इशिता प्रथम रहे, गायन में मोनिका सिंह प्रथम और युक्ति द्वितीय रहे। सामुहिक नृत्य में आर. डी.एक्स. ग्रुप, आर. के. डी.ग्रुप और ए. डी.सी. ग्रुप प्रथम रहे। शाम को सुशील कुमार सिंह द्वारा लिखित और शैलेन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित नाटक “तमाशा” का मंचन हुआ जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अजय कुमार, जंगबहादुर, राहुल, शालिनी गुप्ता, सविता यादव, राजेश आदि ने अपनी भूमिका बेहतरीन निभाई। इसी क्रम में सुबह थाना बारादरी और इज्जतनगर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम और अरुण कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में हरजीत कौर, रेनू गुप्ता और नाहिद बेग रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील धवन, सैय्यद सिराज अली, रोहित राकेश और प्रदीप मिश्रा ने किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा टीटू, गोविंद सैनी, दिनेश पालीवाल, देवेंद्र रावत, पवन कालरा, हिमांशु सक्सेना, मोहम्मद नवी, वैभव गौड़,अलका मिश्रा, दिलशाद, शमशाद, मिराज, सलीम कुरैशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *