बरेली- पॉपिंस प्ले किंडरगार्टन एवम डे केअर का प्रथम वार्षिक दिवस रविवार 1 अक्टूबर 2023 को सक्सेना हाउस, गांधी पुरम शाखा पर आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक धनञ्जय सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए भजन संध्या प्रारंभ हुई। भजन संध्या ने अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। शानदार झांकियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनम सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा सनातन संस्कृति को प्रस्तुत किया। समारोह को सफल बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं कसक शर्मा व आस्था सक्सेना को धन्यवाद किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। सभी विद्यार्थियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।अंत मे आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।