3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी अभियान

बरेली। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली। कलेक्ट्रेट मे आयोजित बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली मे 3 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 16 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाने के सभी विभागों से माइक्रोप्लान प्राप्त हो चुके है। डीएम ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थल छूटने न पाएं। डीएम ने कहा कि साफाई सफाई जैसे भवन, धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों के आसपास नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि से संबंधित क्रियाकलापों पर विशेष जोर दिए जाने के निर्देश दिए। सूअर बाड़ो, अन्य पशु बाड़ो के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए, जहां पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो वहां एंटीलार्वा का छिड़काव समय-समय पर किया जाए। उन्होंने कहा संचारी रोग से संबंधित समस्त गतिविधियों के लिए एक ग्रुप बनाकर उसमें दिन प्रतिदिन होने वाले कार्यों की रिपोर्ट भेजी जाए। 2 अक्टूबर को आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मे आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाए। जिसमे गांव के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुदेश कुमारी, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *