बरेली- अमन शांति के पैगाम के साथ ज़ुलुसे ए मोहम्मदी का आगाज़ हुआ ।बरेली के थाना किला क्षेत्र मे मोहम्मद साहब के जन्म उत्सव के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जुलूस ऐ मोहम्मदी परंपरागत तरीके से देश में शांति अमन का पैगाम देते हुए हर्ष उल्लास के साथ निकाला जाता है। आज निकले जुलूस मे भी 70 अंजुमनाे ने अपना योगदान दिया। जुलूस से मोहम्मदी में अंजुमन के लोग नऐ लिबास पहन कर निकलते हैं रंग-बिरंगे झंडो को हाथों में उठाकर जबान पर या रसूल अल्लाह के नारे लगाते हुए निकलते हैं किला बजा़र राज़ा हार्डवेयर मस्जिद के इमाम क्षेत्र के लोगों द्वारा अंजुमनों का स्वागत किया जाता है इस मौके पर अंजुमनों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है पुलिस प्रशासन थाना किला प्रभारी बरेली राजीव कुमार सामाजिक संगठन सिविल डिफेंस अमन कमेटी बरेली डॉ कदीर अहमद डॉक्टर सरताज शोएब शमसी खुशनुमा सोनू खान नदीम इकबाल ने जुलूसे मोहम्मदी को थाना किला से शांतिपुर तरीके से संपन्न कराया। क्षेत्र के लोगों ने पत्रकार जावेद खान व तकी रज़ा का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया।
– बरेली से तकी रज़ा