प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के व्हाट्सएप से धीरेंद्र शास्त्री की हत्या की धमकी

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज के गांव भंडसर के प्रधान और प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष के नंबर से एक विवादित पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमे वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हत्या कर भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की बात कर रहे है। लोगों ने एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने हाफिजगंज थाना प्रभारी को मामले की जांच दी है। वही प्रधान ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय मे व्हाट्सएप हैक कर मैसेज डालने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। इस पर नन्हे प्रधान ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। हाफिजगंज के गांव भंडसर के प्रधान मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष है। रविवार की देर रात प्रधान के नंबर से एक भड़काऊ पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। इसमें हिंदू संगठनों के खिलाफ अपशब्द और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हत्या जैसी बात लिखी गई। इसकी शिकायत रमेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर शिकायत अधिकारियों से की। हाफिजगंज प्रभारी निरीक्षक को प्रकरण के संबंध मे एसएसपी ने जांचकर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। हाफिजगंज इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि प्रधान नन्हे का व्हाट्सएप हैक हो गया था। किसी ने खुराफात की है। जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *