बरेली- विष्णु इंटर कॉलेज बरेली में नशा उन्मूलन और स्वच्छता जागरूकता हेतु पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रधानाचार्य ने कहा कहा कि नशे की आदत अनेकों रोग और अपराधों को जन्म देती है। डॉ आलोक सेठ ने अपने शब्दों में कहा तंबाकू में पाए जाने वाला निकोटिन कैंसर को बढ़ावा देता है। जिला विज्ञान क्लब के कोऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार छात्रों को छात्रों को भली-भांति समझाया नशा उन्मूलन और स्वच्छता के प्रति समाज को सब मिलकर जागरूक करें। विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षक प्रवीण कुमार शर्मा ने शिक्षकों एवं छात्रों को शपथ ग्रहण कराई ।इस अवसर पर छात्रों ने नारा लेखन में कसम आज खाएंगे, नशे को दूर भगाएंगे ,नशे को दूर भगाओ ,परिवार में खुशियां मनाओ ,नशे का मत करो भोग ,इससे होंगे अनेकों रोग , बीड़ी गुटखा तंबाकू , हमारे जीवन के डाकू, रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार अशोक कुमार मुद्रेश कुमार सुधीर वीर विक्रम डॉक्टर हरिमोहन भारद्वाज सर्वेश पांडे आर पी मिश्रा दिनेश पाल सिंह प्रदीप पटेल अजीत सिंह प्रदीप शर्मा अजय गुप्ता पुष्पेंद्र गंगवार रमन सुशील कुमार शर्माउपेंद्र सिंह कल्पना शर्मा सरिता मलिक अनुपमा वर्मा चंद्रप्रभा आर्य एवं समस्त स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा