आजमगढ़ – भाजपा की केंद्र सरकार की चौथी सालगिरह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 मई को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रख सकते हैं । गौरतलब है कीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने का न्योता दिया था । सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ प्रशासन से इस अवसर पर आयोजित समारोह के लिये बंदोबस्त किये जाने के लिये निर्देश दे दिये हैं। वहीँ प्रधानमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर राजनितिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है क्योंकि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है और सपा का गढ़ भी माना जाता है । ऐसा मानना है जिन सीटों पर कमल नहीं खिल सका था अब 2019 को लेकर भाजपा का फोकस उन सीटों पर ज्यादा है , जिनमे आजमगढ़ की सीट भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने पर अपनी सहमति दे दी है। एक्सप्रेस-वे की आधारशिला 26 या फिर 27 मई का रखी जायेगी। संभावना है कि कार्यक्रम 27 मई को होंगे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़