बरेली। प्रतापगढ़ की कोर्ट मे पेशी पर ले जाने के दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने बंदी को होटल मे पार्टी कराई। इस घटना का वीडियो और फोटो वायरल होने पर एसएसपी बरेली ने जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिला कारागार में निरुद्ध बंदी रामा उर्फ समीर को प्रतापगढ़ न्यायालय मे पेश होने के आदेश दिए गए थे। इस पर छह सितंबर को पुलिस लाइन की गारद के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और कांस्टेबल छत्रपाल व रजनीश को उसे पेशी पर ले जाने की ड्यूटी लगाई गई थी। पेशी के बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने बंदी को अगले दिन जेल मे लाकर दाखिल कर दिया। इसी दौरान रास्ते मे एक होटल के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें तीनों पुलिसकर्मी बंदी के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी सुशील घुले ने इसकी जांच कराई और तीनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए है। एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उद्दंडता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए है।।
बरेली से कपिल यादव