बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव केसरपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नमाज पढ़कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। पुलिस ने नमाज पढ़ने वाली दोनों महिलाओं और मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केसरपुर निवासी सबिना, नजीरा और गांव सैदुपुर कुर्मियान निवासी मौलवी चमन शाह मियां के रूप में हुई है। ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने शिव मन्दिर में साजिश के तहत नमाज पढ़ने की शिकायत पुलिस से की थी। साथ ही कुछ संगठन के लोगों ने भी एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट कर आईजी डाॅ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की थी। प्रधान ने शिकायत की कि गांव केसरपुर के प्राचीन शिव मंदिर मे शनिवार की दोपहर को गांव की महिला सबीना और नजीरा मंदिर में बैठकर नमाज अदा की। गांव वालों ने नमाज अदा करने के बाद महिलाओं से मंदिर में नमाज पढ़ने का कारण पूछा तो महिलाओं ने मौलवी सैदपुर के चमन शाह मियां मजार वाले के भेजने की बात कही। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव