विकास कार्यों के सवाल पर भाजपा सांसद का चढ़ा पारा, ग्रामीण को जड़ दिए थप्पड़, वीडियो वायरल

बरेली। भाजपा के आंवला सांसद से विकास कार्यों को लेकर सवाल करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। आरोप है कि सांसद ने ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिया। ग्रामीण को थप्पड़ जड़ने की खबर से हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने सांसद की गाड़ी को रास्ते मे घेर लिया। काफी देर तक सांसद गाड़ी मे ही बैठे रहे लेकिन उन्हें जाने नही दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह सांसद की गाड़ी को आगे निकाला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि सांसद ने थप्पड़ मारने की बात से इनकार किया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को आंवला विधानसभा क्षेत्र के गांव अन्तपुर मे ग्राम पंचायत सचिवालय पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमें आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने ग्रामीणों से एक कलश मे मिट्टी एकत्र की। इस दौरान पूर्व प्रधान तालेवार सिंह के पुत्र अमन, राहुल सिंह, विपिन ने सांसद के सामने गांव मे गंदगी फैले होने और सफाई नही किए जाने की बात कही। जिस पर सांसद ने कहा कि वह 25 युवकों का ग्रुप बना ले और उन्हें भी फोन कर ले तो सभी गांव स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करेंगे। इससे लोगों मे सफाई के प्रति जागरूकता पैदा होगी और गांव की सफाई भी हो जाएगी। तब युवकों ने ग्राम सांसद निधि से सड़क न बनवाने का आरोप लगाया तो सांसद ने समझाते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र बढ़ा है और उन्होंने विकास कार्य कराए है। इस पर युवकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं तथा सांसद की सुरक्षा मे तैनात पुलिस कर्मियों ने तीनों युवकों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। युवकों ने सांसद पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा दिया। बाहर आकर एक युवक नारेबाजी करने लगा। सांसद के जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें सांसद की गाड़ी जा रही है। लोग कह रहे है कि आखिर सांसद ने थप्पड़ क्यो मारा? तीनों युवकों ने लिखित और मौखिक रूप से थप्पड़ मारे जाने की कोई शिकायत नही की है। भाजपा के मझगवां मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम विकास को लेकर सांसद जी से बहस हुई थी। बाद मे युवकों के परिजन सांसद के महोलिया स्थित आवास पर आए और वहां सांसद को बुलाकर तीनों युवकों तथा उनके परिजनों ने सांसद जी से माफी मांग कर मामला दफा-दफा करवा दिया। सांसद मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि सड़क नही बनने को लेकर सांसद जी से कहासुनी हुई तो पूर्व प्रधान के लड़के गाली-गलौज पर उतर आए। बाद मे समझौता हो गया। थप्पड़ मारने की बात पूर्णतया गलत है। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ अंतपुर गांव मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मे हिस्सा लेने गया था। पंचायत भवन मे बैठक की। मीटिंग के दौरान गांव मे साफ-सफाई को लेकर पूर्व प्रधान के दो बेटों की मौजूदा प्रधान से कहासुनी हो गई। समझाने की कोशिश की। पूर्व प्रधान के बेटे नही माने। प्रधान ने पुलिस को फोन करके बुला लिया। बाद मे पूर्व प्रधान ने अपने बेटों के साथ प्रधान पक्ष से माफी मांग ली है। मामला रफा दफा करा दिया गया है। मैंने किसी को थप्पड़ नही मारा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *