लखीमपुर खीरी। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा आज एलआरपी गोला रोड पर स्थित आराध्या इंटरप्राइजेज पर भव्य राजमिस्त्री सम्मेलन हुआ देश का नंबर वन सीमेंट अल्ट्राटेक जो आप देश में सीमेंट में एक अच्छे मुकाम पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं कंपनी के कई अधिकारियों के द्वारा कंपनी के बारे में कंपनी के सभी प्रोडक्टों के बारे में जानकारी मिस्त्री भाइयों को दी गई इस राजमिस्त्री सम्मेलन में कई ठेकेदार राजमिस्त्री भाई व कंपनी के अधिकारी कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर संतोष सिंह, टेक्निकल टीम मैनेजर राजदीप पांडेय, टेक्निकल एजुकेटिव समर खान,टेक्निकल एजुकेटिव प्राजल तिवारी व मोबाइल वैन इंजीनियर दुर्गा प्रसाद मौजूद रहे। आराध्या इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हरिशंकर वर्मा ने सभी मिस्त्री भाइयों का आभार व्यक्त किया जिन मिस्त्री भाइयों ने आराध्या इंटरप्राइजेज द्वारा लागू की गई स्कीम को पूरी किया उन मिस्त्री भाइयों को उपहार देकर सम्मानित किया गया कम्पनी से टेक्निकल टीम मैनेजर राजदीप पांडेय व उनकी टीम द्वारा सभी ठेकेदार मिस्त्री भाइयों से गुजारिश कि और कहा की आप कहीं भी घर बनाते है और आपको कोई जानकारी लेनी होती है उस दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर हम सभी आपके साथ हर दिक्कत दूर करने के लिए हर समय मौजूद रहेंगे। घर बनाने में उपयोग होने वाले नए-नए प्रोडक्ट उच्चतम क्वॉलिटी के आप को देने का प्रयास करते रहेंगे।।
अंतिम विकल्प न्यूज/अनुराग पटेल