जीजीआईसी मे भारत को जानो व समूह गान की हुई प्रतियोगिता, 10 डस्टबिन किये वितरण

बरेली। भारत विकास परिषद की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज मे भारत को जानो ज्ञान वर्धन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग के बीच हुई। वही समूहगान प्रतियोगिता मे संस्कृत व हिंदी भाषा मे अद्भुत गायन वादन प्रस्तुत किया। विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एस के कपूर ने किया और संयोजक अनिल सक्सेना रहे।पीलीभीत की जनजागरण संस्था के माध्यम विद्यालय को दस डस्टबिन प्रदान किए गए। इसके साथ ही कपड़े के थैलों का वितरण किया। संस्था के संस्थापकगण अनिल मैनी, शशि मैनी, लक्ष्मी कांत शर्मा ने पर्यावरण सरंक्षण और वायु प्रदूषण पर व्याखान और प्रश्नोत्तरी आयोजित की। भारत विकास परिषद द्वारा तीनों को अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृतिचिन्ह और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव जोली, गोपाल शरण अग्रवाल, शमा गुप्ता, दीक्षा सक्सेना, विष्णु दयाल, विजय सक्सेना, राजीव अस्थाना, नीलिमा, प्रदीप, स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति वार्ष्णेय और एनएनएस प्रभारी, अर्चना राजपूत की सक्रिय भूमिका रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *