बरेली/मीरगंज। बुधवार को जिलाधिकारी ने तहसील मीरगंज के दो गांवो में औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी बुधवार की देर शाम मीरगंज के ग्राम बंशीपुर एवं ग्राम ठिरिया कल्यानपुर मे औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी मीरगंज उदित पंवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार अपनी टीम के साथ, खंड बिकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार से दोनों ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। जानकारी मे डॉ अमित कुमार ने बताया कि गांव ठिरिया कल्यानपुर मे बुखार के इस वर्ष लगभग 1520 रोगियों की जांच की गई। जिसमें 98 मलेरिया के मरीज मिले। सभी को दवा दे दी गई है एवं सभी स्वस्थ है। इसके साथ ही ग्राम बंशीपुर में 1450 मलेरिया की जांच की गई। जिसमें से 86 मलेरिया धनात्मक रोगी मिले। सभी को दवा वितरण करवा दी गई है और सभी मरीज स्वस्थ है।।
बरेली से कपिल यादव