बरेली- शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज जाफरी बेगम तस्लीमुनिशा तैयाब जान रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर 37 में दर्ज है इसकी देखरेख के लिए शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा बोर्ड मीटिंग कर प्रबंधक मतुवली नियुक्त किया जाता रहा जाफरी बेगम द्वारा रजिस्टर्ड वसीयत 1936 अपनी संपत्ति धार्मिक कार्यक्रम कब्रिस्तान के नाम से वक्फ कर दी जिसकी देखरेख शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा लगातार की जा रही है जिसको नई पुरानी कबरें अभी भी साक्ष्य के तौर पर मौजूद है वक्फ बोर्ड द्वारा तकी रजा काै प्रबंधक नियुक्त किया गया प्रबंधक की शिकायत पर कब्रिस्तान बाग की भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए बोर्ड ऑफिस से आदेश लगातार जारी हाे रहे है जिससे अवैध कब्जे दारों में खलबली मंची षड्यंत्र रच कर वक्फ कब्रिस्तान की भूमिका बैनामा 10.8. 2023 को अनीशा पत्नी मुनव्वर निवासी कटघर बरेली ने जुनेद इकबाल को बैनामा कर दिया जिसकी शिकायत शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लिखित में प्रशासनिक अधिकारी को प्रबंधक तकी रजा द्वारा दी गई बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 4.09.23 जिला अधिकारी बरेली अल्पसंख्यक आयुक्त बरेली रजिस्टार ऑफिस बरेली डाक द्वारा रजिस्ट्री की गई वक्फ बोर्ड नियुक्त प्रबंधक तकीरजा ने तहसील दिवस में पेश होकर जिला अधिकारी बरेली को फर्जी बेनामी से संबंधित दस्तावेज दिखाएं जिला अधिकारी बरेली ने सदर तहसीलदार बरेली को संपत्ति के दाखिल खारिज ना करने के निर्देश दिए बैनामे की जांच के आदेश पारित किये अभियुक्तों के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज पर कब्रिस्तान की संपत्ति बेचने अपराधिक मुकदमा पंजीकृत हाेगा या नहीं?
– बरेली से तकी रज़ा