बरेली। अटल आवासीय विद्यालय बरेली ममंडल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा छह मे 80 छात्र-छात्राओं (बरेली से 51, बदायूं से 13, पीलीभीत से 09 तथा शाहजहांपुर से 07) का चयन हुआ है। अटल आवासीय विद्यालय, बरेली के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए चयनित 80 बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ मे समायोजित किये जाने के निर्देश पिके दिनों हुए थे। उसी के क्रम में रविवार को चयनित 80 बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ भेजे जाने के लिए बस को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व उप श्रमायुक्त डॉ. दिव्य प्रताप सिंह ने मंडलायुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक में बच्चों के साथ फोटो खिचाने के साथ ही चयनित बच्चों को उपहार स्वरूप पेसिल बॉक्स व चॉकलेट दी। इस मौके पर बच्चों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। अटल आवासीय विद्यालय मे सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त निःशुल्क सह-शैक्षणिक, बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास, निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन एवं आवास की व्यवस्था, बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्टस व खेलों का प्रमोशन, हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैम्पस, सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध आदि है।।
बरेली से कपिल यादव