बरेली। दहेज की खातिर प्रताड़ित करने के बाद जुआ में दो लाख रुपये हारे पति ने अपनी पत्नी को ही दोस्त के सामने पेश कर दिया। महिला ने बेटी को लेकर भागने की कोशिश की तो बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस मामले में पति समेत चार के खिलाफ थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र की निवासी विवाहिता ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी नवंबर 2017 में हुई थी। शादी के बाद जब वह विदा होकर आई तो ससुरालवाले कम दहेज मिलने के ताने देने लगे। ससुरालवालों ने बुलेट या ढाई लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुरालवाले उसकी पिटाई करते थे। जान से मारने की धमकी देते थे। घर न टूटे इसलिए विवाहिता सब कुछ चुपचाप सहती रही। बाद मे उसने अपनी मां को बताया। इस पर उन्होंने दो बार मे 50 हजार और 30 हजार रुपये लाकर ससुरालवालों को दे दिए। इस बीच विवाहिता ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालवाले उसे लड़की पैदा करने का ताना देने लगे। विवाहिता ने बताया कि पति आपराधिक प्रवृत्ति का है। घर में जुआ कराता था। घर पर पूरी रात जुआरी शराब पीकर जुआ खेलते और गाली गलौज करते। उसने विरोध किया तो ससुरालवालों ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने बताया कि 14 जून 2023 को उसका पति जुए में दो लाख रुपये हार गया। इस पर वह एक व्यक्ति को कमरे मे ले आया। बोला तू इसे खुश कर देगी तो यह दो लाख रुपये माफ कर देंगे। उसने पति का विरोध किया और बच्ची को उठाकर कमरे से भागने लगी। इस पर पति, सास-ससुर और देवर ने उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। उसे पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने देवर पर भी अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज, छेड़छाड़, मारपीट समेत कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव