बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी बरेली द्वारा 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट 10 सितम्बर से 24 सितंबर तकलोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार, निकट खुशलोक हॉस्पिटल, स्टेडियम रोड बरेली में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, कोलकता, राजस्थान, गुजरात के भी कलाकारों की मंडली अपने अभिनय की छाप छोड़ने बरेली की इस सरजमीं पर आ रहीं हैं। आज हुई एक प्रेसवार्ता में आयोजकों डॉ. विनोद पागरानी, राजेश अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार, महेन्द्र पाल राही, मानस सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि बरेली अब कलाकारों की कदर करता है हर तरह का कलाकार आज हमारे शहर में हैं, नाटक को समझने वाले जिज्ञासु दर्शको की कारण ही आज बरेली में कई ऑडिटोरियम हैं, बरेली के काफ़ी कलाकार मुंबई में भी काम कर रहे हैं, हमारा मकसद शहर के दर्शकों को अलग तरह का थियेटर दिखाना है इसलिए ये फेस्ट कराया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि इस शानदार आयोजन का हिस्सा बने और नाटकों की इस श्रंखला का हिस्सा बने।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय