भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव मे शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पूरी तरह से गल चुका है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा क्षेत्र के वसुधरन ढाल से थोड़ा आगे दलपतपुर के सामने सुबह साढ़े सात बजे चौकीदार यासीन ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर नीरज कुमार मलिक मौके पर पहुंचे और क्षेत्राधिकारी नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा भी मौके पर पहुंचे। शव किसान पीतांबर सिंह के गन्ने के खेत मे पड़ा था। शव का एक हाथ भी नही था गर्दन का ऊपर का हिस्सा भी मामूली बचा था। पूरे शरीर की खाल गायब थी। कंकाल जैसा बचा था और पुलिस के अनुसार शव तीन-चार दिन पुराना है। इस दौरान काफी देर तक पुलिस असमंजस मे रही। शव पुरुष का है या महिला का। फोरेंसिक टीम के पहुंचने पर पता चला कि शव पुरुष का है। शव के पास प्लास्टिक का एक बोरा मिला। जिसमे पुरानी पन्नी व कूड़ा करकट भरा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव