बरेली। जिला अस्पताल मे बीते शुक्रवार को लापता हुई चार साल की बच्ची नेहा कैंट क्षेत्र मे बरामद हो गई है। वह कैंट के एक परिवार को मिली थी। परिवार ने शनिवार को अखबार मे बच्ची के लापता होने की खबरें पढ़ी तो कैंट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद बच्ची को परिवार के सुपुर्द कर दिया है। सिरौली के रहने वाले शिवदयाल जिला अस्पताल मे भर्ती थे। बीते शुक्रवार को उनकी चार साल की बेटी नेहा ऑर्थो वार्ड से बाहर निकली थी और गेट से सड़क की तरफ चली गई थी। सीसीटीवी फुटेज मे वह सड़क की तरफ जाते हुए दिख रही थी। तब से बच्ची का पता नही चल रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी नेहा नही मिली तो शिवदयाल ने कोतवाली मे उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। कैंट मे शनिवार को नेहा मिल गई। पूछताछ मे पता चला है कि वह सड़क पर भटक रही थी। कैंट मे रहने वाले एक परिवार ने उसे देखा तो अपने साथ घर ले गए। शनिवार को जब उनको जिला अस्पताल से चार साल की बच्ची के लापता होने का पता चला तो उन्होंने कैंट पुलिस को बच्ची दे दी। पुलिस ने परिवार को बुलाया और बच्ची की पहचान के बाद सौंप दिया।।
बरेली से कपिल यादव