बरेली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ सीएम के संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को एक नई दिशा मे ले जाने के लिए यह खास है। कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा, संरक्षण, स्वावलंबन की दिशा में कार्य कर रही है। अब बेटी के जन्म पर दो की जगह पांच हजार, पूर्ण टीकाकरण होने पर एक की जगह दो हजार, कक्षा एक में प्रवेश पर दो की जगह तीन हजार, कक्षा छह में प्रवेश पर दो की जगह तीन हजार, कक्षा नौ में दाखिला लेने पर तीन की जगह पांच हजार, स्नातक स्तर की डिग्री या डिप्लोमा पर पांच की जगह सात हजार रुपये दिए जाएंगे। इस बढ़ी हुई धनराशि का फायदा अगले वित्तीय वर्ष से मिलेगा। इस दौरान बेटियों ने मंत्री, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी को रक्षा सूत्र बांधा। बेटियों को महिला कल्याण विभाग की ओर से डमी चेक, कन्या सुमंगला योजना प्रशस्ति पत्र, मिठाई, वाटर बोतल समेत खाद्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, उपनिदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संतोष कुमार गौतम, महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव