बरेली। बरेली कॉलेज मे मंगलवार को फिर बड़ी घटना हो गई। परीक्षा देने आया बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर का बॉडीबिल्डर छात्र प्रवेशपत्र मांगने पर इतना भड़का कि उसने प्रॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी। चीफ प्रॉक्टर समेत दूसरे शिक्षक और कर्मचारी उन्हें बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया। चेहरों पर मुक्के बरसाकर उसने इनमें से कई को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया। स्टाफ ने बमुश्किल उस पर काबू पाने के बाद उसे बारादरी पुलिस के सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज स्टाफ के मुताबिक मंगलवार को नए परीक्षा भवन में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा थी। दोपहर के वक्त प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और कर्मचारी गेट पर छात्रों के प्रवेश पत्र चेक करके उन्हें अंदर भेज रहे थे। इसी दौरान आरोपी छात्र आकाश साहनी पहुंचा तो प्रॉक्टर अरविंद गंगवार ने उससे भी प्रवेश पत्र मांगा। इस पर वह भड़क गया और प्रॉक्टर से अभद्रता करते हुए जबरन अंदर जाने की कोशिश करने लगा। प्रॉक्टर अरविंद गंगवार ने उसे दोबारा रोका तो वह और भड़क गया और गाली गलौज करते हुए यह कहकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी कि उसे कोई नही रोक सकता। वह किसी शिक्षक को नही जानता। प्रॉक्टर अरविंद गंगवार से मारपीट होते देख आसपास मौजूद दूसरे शिक्षक और कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और उन्होंने छात्र को रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने उसे समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले मे कर्मचारी अफसर अली के जबड़े में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा कर्मचारी ओमकार, प्रॉक्टर अरविंद गंगवार, महेश जोशी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, प्रो. राजेंद्र सिंह समेत कई और शिक्षक और कर्मचारी भी चोटिल हो गए। पुलिस को बुलाया गया और तहरीर देकर उसके सुपुर्द कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव