बटेली। शिक्षामित्र तीन सितंबर को तिरंगा यात्रा निकालकर सांसद के आवास पहुंचेंगे। वहां सांसद को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग करेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्र अपनी सेवा सुरक्षा को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। सरकार को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा जाएगा। ज्ञापन पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को 11 बजे व सांसद धर्मेंद्र कश्यप को 12 बजे सौपा जाएगा। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को देश के अन्य राज्यों से बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। जिससे शिक्षामित्र आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है और लगातार मौतें हो रही है और सरकार द्वारा कोई भी शिक्षामित्र हित मे कार्यवाही नही की जा रही है।
बरेली से कपिल यादव