सहारनपुर – धोखाधड़ी की शिकायत लेकर आज एक महिला पुलिस कप्तान विपिन टांडा के दरबार मे पहुची महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष है जो लिंक रोड की निवासी है महिला ने अपने शिकायती पत्र मे बताया कि उसने 2012 मे कुछ लोगो से एक 100 वर्ग गज़ का प्लाट रसूलपुर मे ख़रीदा था जिसकी कीमत 2,10,000 रूपय थी महिला ने यह सारी रक़म विपक्षी को अदा कर दी थी जिसका एग्रीमेंट दोनों के बीच हुआ था विपक्षी शमा परवीन एवं उसके पति गुड्डू ने महिला को वचन दिया था की वह जब चाहेंगी तो बैनामा कर देंगे , तबसे उस प्लाट पर शिकायतकर्ता रह रही है , अब शिकायतकर्ता के संज्ञान मे यह बात आई है की गुड्डू एवं शमा परवीन ने ये प्लाट अन्य किसी व्यक्ति को बेच दिया है , तथा गुड्डू व उसके पुत्र उमैर उर्फ़ कुमैल ने कुछ दबंगो के साथ मिलकर महिला को डराया धमकाया है बुज़ुर्ग महिला ने इन लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
– सहारनपुर से रविश आब्दी