प्रेमी ने शादी का झांसा देकर फोटो किए बायरल, बीच रोड पर प्रेमिका ने कर दी धुनाई

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने शादी का झांसा देकर पहले आपत्तिजनक फोटो खींचे। बाद में उन्हें बायरल कर दिए। जिससे खफा प्रेमिका ने ट्रक चालक प्रेमी को ट्रक की चालक सीट से उतारकर बीच बाजार मे पहले धुनाई की। बाद मे खींचते हुए पुलिस चौकी ले गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके के एक कस्बा की युवती लालकुआं अपनी रिश्तेदारी मे एक साल पहले गयी थी।शीशगढ़ का एक ट्रक चालक युवक भी अपनी किसी रिश्तेदार के यहां गया था। वहां किसी तरह दोनो के बीच मुलाकात हुई फिर प्रेम प्रसंग हो गया। दोनो एक दूसरे के नजदीक भी आ गए। युवक ने निकाह का झांसा देकर करीबी रिश्ते बना लिए। पिछले तीन माह पहले युवक ने युवती के फोटो वायरल कर दिये। जिससे युवती खफा हो गयी। फोन पर दोनो के बीच हॉक टाक हो गयी। मंगलवार को युवती को किसी तरह से पता लगा युवक ट्रक लेकर फतेहगंज पश्चिमी आ रहा है। वह उसकी तलाश मे लोधीनगर चौराहे पर खड़ी हो गयी। करीब एक घंटे के बाद दोपहर के समय ट्रक आते देख युवती ने ट्रक रोकने का इशारा किया। युवक ने युवती को देखकर ट्रक नही रोका। जिस पर युवती सरेआम कस्बा मे चालक की साइड वाली विंडो को पकड़कर लटक गई। युवती को लटके देख कस्बा के लोगो ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक रुकने पर युवती ने विंडो खोलकर युवक को नीचे उतारकर उसकी खूब धुनाई की। मामला चौकी के पास होने के कारण पुलिस भी पहुंच गयी। दोनो को चौकी पर लाकर पूछताछ की। युवती ने फिर आप वीती सुनाई। कुछ देर बाद युवती के परिजन आ गए। युवती को समझाबुझाकर घर ले गए।किसी तरह की कोई तहरीर नही होने से पुलिस ने युवक को ट्रक लेकर भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *