श्री राम कथा के पश्चात संत महात्माओं विद्वानों के साथ एम एल सी ने उतारी गंगा जी की आरती

श्रृंगवेरपुर/प्रयागराज- तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि श्रृंगी ऋषि की तपोवस्थली निषाद राज की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम में रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा संचालित श्री राम कथा संस्थान के माध्यम से प्रत्येक महीने श्री राम कथा के अंतर्गत 51 वी श्री राम कथा का कार्यक्रम पूर्व की भांति पर्यटक सुविधा केंद्र में संपन्न होने के पश्चात मां भगवती गंगा जी की भव्य विशेष आरती का कार्यक्रम भगवती गंगा जी के तट पर श्री रामघाट में संपन्न हुआ यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया श्री राम कथा में बाल व्यास अतुल जी महाराज श्री राम कथा के विद्वान महेंद्र पांडे जी श्री श्रीकांत शास्त्री तथा अयोध्या से पधारे स्वामी श्री जय भूषण जी महाराज ने अपने-अपने व्याख्यान दिए तत्पश्चात श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रत्येक रविवार की साप्ताहिक गंगा आरती संत महात्माओं विद्वानों एवं आचार्य गणेश मिश्रा के नेतृत्व में पंचाचार्य के साथ विधान परिषद के सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्ययजमान के रूप में गंगा जी की आरती उतारी तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी आचार्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी आचार्य नरसिंह नारायण द्विवेदी ने पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रों के द्वारा गंगा आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया इस अवसर पर श्री राम जानकी शरण दास जी शांडिल्य महाराज श्री राघव दास जी महाराज व श्री राम कथा के विद्वानों के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडे जनपद प्रयागराज जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष अजय पांडे टीचर्स सेल्फ केयर टीम के महामंत्री सुरेश पांडे कोषाध्यक्ष संजीव रजक शशांक मिश्रा जयप्रकाश मिश्रा प्रतिमा मिश्रा आर्यावर्त सनातन महासभा के जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला सहकारी संघ कौड़िहार के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे भाजपा नेता संजय द्विवेदी अंशु तिवारी शिवम मिश्रा आलोक त्रिपाठी जगदीश पटेल अशोक कुमार शर्मा बसंत लाल उपाध्याय मुकेश मिश्रा विक्रम श्रीवास्तव अवधेश मिश्रा अंजनी पांडे विनय कुमार अग्रवाल अधिवक्ता बलराम सिंह कृष्ण कुमार सरोज राजू त्रिपाठी रामचंद्र यादव फौजी ओमप्रकाश द्विवेदी कल्लू बाबा बबल तिवारी संजय तिवारी आशीष केसरवानी आशीष शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे अवसर विशेष पर राष्ट्रीय रामायण मेला के उपाध्यक्ष सियाराम सरोज व संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी ने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का रोली चंदन पुष्पमाला अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका परंपरागत स्वागत व सम्मान किया अंत में आर्यावर्त सनातन महासभा के जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला की ओर से पर्यटक सुविधा केंद्र में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *