ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा महापौर, उपमहापौर व सभी पार्षदों का हुआ सम्मान संपन्न हुआ रक्षाबंधन कार्यक्रम

बरेली- संस्था के सिविल लाइंस सेंटर पर आज दोपहर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा माननीय महापौर श्री उमेश गौतम जी, उपमहापौर श्री रस्तोगी जी एवं सभी पार्षदों का सम्मान किया गया और रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी को राखी बांधी गई।
इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन रजनी दीदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संचालिका पार्वती दीदी ने रक्षाबंधन पर्व का महत्त्व बताते हुए सबसे आवाहन किया जैसे बहन भाई से राखी बांधने पर कुछ उपहार मांगती है, हम बहने भी आपसे खर्ची के रूप में आपसे अपनी एक बुराई, एक कमजोरी, एक बुरी आदत मांगते हैं और उसे यही हमे देकर जाना है। ब्रह्माकुमारी संस्था महिला सशक्तिकरण का एक जीता जागता उदाहरण है, ब्रह्माकुमारी संस्था व्यसन मुक्ति कार्यक्रम या जल जन अभियान के द्वारा समाज कल्याण में लगी हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर हमें स्वयं को स्वयं से रक्षा करनी है, रक्षा किससे , रक्षा व्यसन से, बुराई से, विकारों से ।
हम शहर को स्मार्ट सिटी बना रहे हैं हमे स्वयं को भी स्मार्ट बनना है, आप सब जिम्मेवार हैं परन्तु हमें हर एक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, खुश रहना भी है सबको खुश रखना है, सबसे अच्छा व्यवहार करना है।
इसके पहले पारुल बहन ने एवं अनूप भाई ने सुन्दर गीत गाए।
अनुराग भाई ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया।
महापौर श्री उमेश गौतम जी ने संस्था की सराहना करते हुए सभी पार्षदों को कुछ न कुछ बदलाव अपने जीवन में लाने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम में नीता दीदी, वंदना दीदी, नेहा बहन, महेश भाई, सुरेश भाई तथा अन्य भाई बहनों का भी सहयोग रहा।
रजनी दीदी द्वारा अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *