बरेली। भीषण गर्मी के बीच अब झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार को शहर मे हुई हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ने कुछ ही देर मे झमाझम बारिश का रूप ले लिया। बीती रात हुई बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव रहा। शहर के जोगी नवादा समेत अन्य जगहों पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही, वर्षा ने उमस भरी गर्मी से राहत तो दी, लेकिन मुहल्लों में जलभराव होने से परेशानी भी हुई। झमाझम बारिश ने बीते पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते चौबीस घंटे में जिले में 129 मिमी बरसात हो चुकी है। बीते दस साल की बात करें तो एक दिन में यह दूसरी सबसे अधिक बरसात है। इसके पहले 2018 में एक दिन में 205.9 मिमी बरसात हुई थी। बुधवार को रात भर बारिश से तापमान मे भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। ऐसे में दिन और रात का तापमान और नीचे गिर सकता है। वहीं सिटी स्टेशन हनुमान मंदिर के पास भी ऐसा ही मंजर देखने को मिला, यहां खराब सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई जगह बड़ी बजरी व मलवा बिखरने के कारण लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ जगह लोगों के घरों में भी पानी भर गया। वहीं झमाझम बारिश धान, बाजरा, अरहर व गन्ना के लिए अमृत मानी जा रही है। पिछले काफी समय से बारिश न होने के कारण अन्नदाता परेशान थे। वहीं दो दिन से हुई बारिश से उनके चेहरे खिले हुए है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि अगर अगले तीन दिनों तक बारिश होने से बाजरा, तिल, उर्द, मूंग के लिए नुकसान हो सकता है। धान व गेहूं के लिए इस बारिश से कोई नुकसान नहीं होगा।।
बरेली से कपिल यादव