बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध निरीक्षक प्रभारी अनिल कुमार ने संजीव गर्ग हत्याकांड मामले में गैंगस्टर मे वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2022 को उद्यमी संजीव गर्ग की हत्या की थी। जिसको लेकर पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को कार्यवाही कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है। दीपक सोनी फतेहगंज पश्चिमी थाने से गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। आरोपी जेल से जमानत पर आने के बाद कभी न्यायालय नही गया। न्यायालय ने गैरजमानती वारन्ट भी जारी कर दिया था। मुखविर की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने दरोगा वीरेंद्र सिंह को टीम के साथ भेज कर ग्राम साहपुर जिला जयपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुये दीपक सोनी को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव