चुनावी चर्चा : बाड़मेर से जयपुर तक चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी

बाड़मेर/राजस्थान- रेल्वे मन्त्रालय द्वारा बहुत जल्दी ही राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सौगात देने की तैयारी कर रहा है। राजस्थान में जयपुर से उदयपुर के बीच तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी बहुत जल्दी ही चलने वाली है। इसका रेल्वे द्वारा ट्रायल चल रहा हैं, इस बीच रेल्वे के सूत्रों के अनुसार जयपुर से चंडीगढ़ के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू करने जा रही है। रेल्वे मन्त्रालय द्वारा राजस्थान की जनता को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने जा रही है। रेल्वे की तरफ से नई वंदे भारत रेलगाड़ी के तारीख का अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर भाजपा प्रवक्ता रमेश सिहं इन्दा ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल्वे स्टेशन पर बहुत जल्दी ही बाड़मेर से अहमदाबाद, मुम्बई प्रतिदिन रेलगाड़ी सहित वन्दे भारत एक्स्प्रेस रेलगाड़ी जयपुर और बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुरू करेंगे और देश के अन्य राज्यों से बाड़मेर जिले के लिए हमारे देश की सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात भारतीय सेना के जवानों और प्रवासियों के लिए कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलगाड़ी सहित एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों को शुरू करवाने के लिए सासद कैलाश चौधरी प्रयासरत है और बाड़मेर जिले की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सौगात दिलाएंगे।

चर्चाओं के बाजार में सुर्खियां है कि इस चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को बहुत जल्द शुरू किया जा सकता है। इस रेलगाड़ी के चलने से तीन राज्यों की जनता को फायदा होगा। इसमें राजस्थान, हरियाणा और पंजाब राज्य शामिल हैं। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब राज्यों की राजधानी है। उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनावों 2023 से पहले ही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाया जाएगा।

राजस्थान के पास अभी तक अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी, जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी, जयपुर उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी हैं। जयपुर चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी। सूत्र बताते हैं वंदे भारत की यह रेलगाड़ी अब तक चलाई जा रही वंदे भारत रेलगाड़ियों से कुछ अलग होगी। नई रेलगाड़ी के चलने से न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। संभावना है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही इस आधुनिक रेलगाड़ी का शेड्यूल और किराया घोषित होगा।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *