शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में जमीनी लालच में भाई भाई के रिश्ते खूनी रिश्ते में तब्दील हो गए। यहां भाई की जमीन कब्जा करने के लिए चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से कटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या से घर में हड़कंप मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे को कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के सीकमपुर की है। जहां के रहने वाले 45 साल अविवाहित सोहने सिंह चारपाई पर सो रहे थे। सुबह सोने सिंह की चारपाई पर खून से लथपथ लाश मिली। परिजनों का आरोप है कि सोहने सिंह का उनके छोटे भाई पप्पू से 2 बीघा खेत को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते सोहने सिह के छोटे भाई पप्पू और भतीजे विनोद और प्रमोद ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हत्या से पूरे घर में हड़कंप मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस इसने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर