बरेली। आईटीबीपी तृतीय वाहिनी की ओर से गांव बुखारा मे शुक्रवार को कम्पोजिट स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के डीआईजी अवनीश ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है एवं प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आस पास पौधारोपण करें साथ ही साथ लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें। जिससे कि प्रदूषण मुक्त भारत का सपना साकार हो सकें एवं प्रत्येक नागरिक भारत देश के अग्रणी होने में अपना योगदान दे सके। अंत में पौधो की सुरक्षा, संरक्षण एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के ध्येय का पालन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कमांडेंट अशोक बिष्ट, द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार, दंडपाल किशनचंद, डिप्टी कमांडेंट मोहित वर्मा, बुखारा के प्रधान सत्यपाल सिंह, कम्पोजिट स्कूल बुखारा के छात्र, अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव