शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक छात्र को पीटते हुए एक वीडियो वायरल किया गया।जिसके बाद जिस छात्र को पीटा जा रहा है उसके परिवार को जानकारी हुई।मामला 06 अगस्त का था।लेकिन वायरल वीडियो के बाद इस मामले में छात्र के पिता ने कोतवाली सदर बाजार में 12 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है शाहजहांपुर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 में पड़ने वाले छात्र को कई लोग बड़ी बेरहमी से पीट रहे है।हाथों में बेल्ट लिए छात्र को इस कदर पीटा गया कि उसके शरीर पर बेलटो के निशान पड़ गए।यही नही उसे अर्धनग्न करके पीटा गया और इसकी वीडियो भी बनायी गयी।घटना 06 अगस्त की शाम की है रिपोर्ट के मुताबिक छात्र को करीब आधा दर्जन लोगों ने सदर बाजार क्षेत्र के होटल के सामने से अपनी बाईक पर बिठाया और कैंट क्षेत्र के पीपल घाट को जाने वाले रास्ते पर ले गए।जहाँ उसे बेल्ट से जमकर पीटा गया।इसके बाद उसे लालपुल के पास नदी पर ले जाकर पीटा इसके बाद उसे सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के पास ले जाकर बीयर की बोतल से उस पर वार किया गया जिसमें वह बाल बाल बाल बच गया लेकिन अभी भी पीटते पीटते लोगो का दिल नही भरा तो उसे ओसीएफ के आगे निष्प्रयोज्य आवासों के पास ले जाकर पीटा।परिजनों ने पहले तो इसकी शिकायत पुलिस में नही की लेकिन जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तो पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि पीटने वाले भी तक्षशिला स्कूल के ही छात्र है।अब सोचने वाली बात यह है कि अभी सभी छात्र 12 वीं कक्षा के ही छात्र है तब अपराध करने का यह तरीका बड़े बड़े अपराधियों को भी फेल कर रहा।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर