फरीदपुर, बरेली। नोड्यूज को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को स्कूल परिसर मे दौड़ाकर हमला करने की कोशिश की। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने खुद को कमरे में बंद होकर जान बचाई। इस घटनाक्रम को देखकर बच्चे सहम गए। साथी शिक्षिकाओं के साथ थाने पहुंची प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने सेवानिवृत्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्राथमिक शिक्षक संगठन ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सेवानिवृत शिक्षक के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार फरीदपुर ब्लॉक के सैदापुर प्राइमरी स्कूल से बीते दिनों खुर्शीद अली सेवानिवृत हो गए। इसके बाद शिक्षिका रानी शर्मा को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले प्रभारी प्रधानाध्यापक रानी शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षक खुर्शीद अली से अभिलेख मांगे। लेकिन उन्होंने स्कूल के कोई अभिलेख नही दिये। आरोप है कि सेवानिवृत्त शिक्षक खुर्शीद अली पेंशन चालू कराने के लिए कई दिनों से बगैर अभिलेख दिए नोड्यूज मांग रहे थे। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बगैर अभिलेख नोड्यूज देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने बाइक से टक्कर मारकर रानी शर्मा की हत्या की धमकी दी। रानी शर्मा ने बीईओ विकास कुमार से मामले की शिकायत की। लेकिन यहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापिका रानी शर्मा अपनी साथी शिक्षिकाओं के साथ स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान सेवानिवृत शिक्षक खुर्शीद अली अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से स्कूल में पहुंचे। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका रानी शर्मा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। अन्य शिक्षकों ने विरोध करते हुए शिकायत की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद खुर्शीद अली गाली-गलौज करते हुए डंडा लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर दौड़ पड़े। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने खुद को कमरे में बंदकर अपनी जान बचाई। सेवानिवृत शिक्षक खुर्शीद अली मौके से भाग निकला। इसके बाद रानी शर्मा अपनी साथी शिक्षकों के साथ थाने पहुंची। उन्होंने सेवानिवृत शिक्षक खुर्शीद अली के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सेवानिवृत शिक्षक खुर्शीद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दबिश दी, लेकिन वह घर से फरार हो गया।।
बरेली से कपिल यादव
