बरेली। शहर के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। उसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देश की आजादी की बधाई दी गई। जिला अधिकारी कार्यालय पर सुबह डीएम शिवकांत द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। वहां मौजूद सभी लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इस शुभ अवसर पर देश के लिए अपने प्राणों को निछावर करने वाले भारत माता के वीरों को याद कर नमन किया गया। उसके बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कमिश्नरी में ध्वजारोहण किया इस मौके पर उन्होंने बताया यह बहुत ही पावन दिन है इस दिन हमारे देश को आजादी मिली थी हमें अपने देश के उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी। हम सभी का फर्ज बनता है अपनी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें। वही पुलिस लाइन और पुलिस के सभी कार्यालय में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी सुशील घुले ने तिरंगा फहराकर गारद की सलामी ली। इस दौरान एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह और एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा जोन कार्यालय में एडीजी पीसी मीना और रेंज कार्यालय में आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने तिरंगा फहराया।।
बरेली से कपिल यादव