बरेली। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शिक्षामित्रों की बैठक 18 अगस्त को प्रस्तावित की है। दोपहर बाद दो से चार बजे तक बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल यादव करेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक 18 अगस्त को बरेली मे चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे दो बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक मे शिक्षामित्रो से जुड़े अहम बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर सितंबर माह में प्रस्तावित धरना के संदर्भ मे विचार विमर्श किया जाएगा और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में जिला व ब्लॉक के पदाधिकारीयो से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। यह जानकारी जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने दी।।
बरेली से कपिल यादव