बरेली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बुखारा कैंप ने ब्लॉक क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीनगला व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों एवं ग्राम पंचायत बारीनगला के संभ्रांत नागरिकों को घर घर तिरंगा वितरण कर पंच प्रण की शपथ दिलाई। इसके साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के इंस्पेक्टर शेर सिंह, मंगल सिंह, राकेश कुमार और हाकिम सिंह के साथ आए बल के अन्य सैनिकों ने विद्यालय के बच्चों मे रोशनी, वेद श्री, प्रियांशी, वंदना, पलक, बृजेश, आनंद, रिया, शिवम, प्रियांशी, राज, सुमन और भावना को देशभक्ति गीत और कविताओं की मनोहरी प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा ग्राम प्रधान शिवकुमार पटेल, धर्मेंद्र पटेल, लेखराज पटेल, विनोद पटेल, हरिकेश पटेल, चंद्रकेश पटेल, नारायण सिंह, बेचेलाल, ओमकार, नाथू सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू देवी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन स्नेहलता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीनगला के प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार शर्मा, प्रीति शर्मा, आशा राणा, रविंद्र कुमार, अमित यादव, रजी हसन एवं उर्मिला यादव आदि उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के उप महानिरीक्षक एवं बल के सभी अधिकारियों का आभार जताया।।
बरेली से कपिल यादव