सपा मे बढ़ा अताउर रहमान का कद, बहेड़ी विधायक को बनाया प्रदेश महासचिव

बरेली। रविवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। बरेली के बहेड़ी से विधायक पूर्व मंत्री अताउर रहमान को प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे पहली बार सपा मे किसी को महासचिव के पद पर जिम्मेदारी दी गई है। बरेली मंडल मे उन्हें यह जिम्मेदारी देकर पार्टी के मुस्लिम नेताओं के बीच सपा ने सियासी संदेश भी साफ कर दिया है। मंडल मे पीलीभीत से मंत्री रहे हाजी रियाज के बाद अताउर रहमान के खाते मे बड़ा पद आया है। इससे पहले अताउर रहमान संगठन मे 2009 में प्रदेश सचिव बने और फिर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। 2010 में राष्ट्रीय सचिव के पद पर रहे। इस दौरान पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी सौंपी। मौजूदा समय में बहेड़ी से विधायक अताउर रहमान 2002 और 2012 मे भी इसी सीट से विधायक रह चुके है। कार्यकारिणी घोषित होने के बाद सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन सिंह, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, प्रोफेसर जाहिद खान, कदीर अहमद, अगम मौर्य, शिव प्रताप यादव, गौरव जायसवाल, ह्देश यादव, अहमद खान, मुकेश यादव, करन सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *