सीबीगंज, बरेली। रविवार को थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर मे निकलने वाले कांवड़ जत्थे मे डीजे बजाने को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ था। स्थिति पर काबू पाने के लिए वहां आरएएफ और पीएसी तैनात की गई थी। मगर पुलिस-प्रशासन के प्रयास से रविवार को वहां का माहौल सौहार्दपूर्ण हो गया। कांवड़िया डीजे पर नाचते-गाते अपने निर्धारित मार्ग से गुजरे और मुस्लिम समाज के लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की। तिलियापुर मे इस बार कांवड़ियों ने अपने घर से ही डीजे बजाकर जाने की घोषणा की थी। जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। इसको लेकर पिछले दिनों थाने मे दोनों पक्षों की मीटिंग हुई और डीजे बजाने का स्थान तय कर दिया गया। इस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए लेकिन वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। इसके चलते रविवार को वहां एक-एक प्लाटून आरएएफ व पीएसी और 80 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही लोगों को भी पुलिस ने समझाकर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने को कहा। इसके बाद शनिवार को जब वहां से कांवड़ियों का जत्था जल लेने को रवाना हुआ तो ग्राम प्रधान रईसुद्दीन के साथ गुलशेर खां और रईस खां समेत मुस्लिम समुदाय के तमाम लागों ने फूलों की वर्षा का माहौल को सौहार्दपूर्ण बना दिया। इसके बाद सभी कांवड़िया नाचते-गाते जल लेने रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव