बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ के पिपोलिया गांव की रहने वाली सुनीता और प्रीति दिल्ली मे रहकर सरकारी नौकरी के लिए कंप्टीशन की तैयारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी भी करती है। शनिवार की रात को दोनों पद्मावत एक्सप्रेस से अपने घर जाने के लिए बरेली आई थी। आधी रात होने के चलते प्लेटफार्म पर ही सो गई। उनके पास तीन बैग थे। एक बैग मे सुनीता के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एटीएम व कुछ पैसे थे। रात मे किसी ने उनका बैग पार कर दिया। शैक्षिक प्रमाण पत्रों की वजह से सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल था। क्योंकि हाल मे ही उनका दिल्ली मे कोई एग्जाम भी है। चोर ने उनके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र गायब करके बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। प्रीति और सुनीता ने जीआरपी थाने मे जाकर मामले की शिकायत की। एसआई पिंकी रानी के नेतृत्व मे बैग तलाशने के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है बरेली जंक्शन पर घुमंतु परिवार के कई लोग रहते है जो मौका मिलते ही रात को घटनाओं को अंजाम देते है। प्रीति और सुनीता ने तीन- चार लड़कों को वहां रात मे टहलते हुए देखा था। जीआरपी उनकी तलाश मे लगी है।।
बरेली से कपिल यादव