योगी सरकार का गड्ढा मुक्त वादा ग्रामीणों की पहुंच से कोषो दूर: महिलाओं ने गड्ढा युक्त सड़क पर रोप दिया धान

👉 वही प्रधान की कार्यशैली से नाराज महिलाओं ने सड़क न बनने पर धरने की धमकी

फतेहपुर- सड़क की बदहाली से आज आधी आबादी का विरोध देखते बन महिलाओं ने खस्ता हाल सड़क पर प्रधान की रोपाई करके विरोध का बिल्कुल फूंक दिया प्रधान की कार्यशैली से नाराज महिलाओं ने चेताया कि अभी तो यह सांकेतिक आगाज है अगर जल्द इस पर काम नहीं किया जाता तो वह धरने पर बैठने से बुरेज नहीं करेगी सड़क की बदहाली को लेकर जब तब इस तरह की तस्वीर उजागर होती रही हैं खा लिया यह मामला हथगांव ब्लॉक से वास्ता रखने वाले ग्राम सभा मातपुर मजरे पट्टी शाह का जिस सड़क पर महिलाओं ने धान की रोपाई करते देखा जा रहा है वह इस गांव की मुख्य आवाजाही का मार्ग है तमाम कोशिशें के बावजूद जब इस पर काम शुरू नहीं हुआ मौजूदा प्रधान ने भी इसके निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की तो इस गांव की आधी आबादी प्रतिकार पर उतर आई महिलाओं ने धान रोकते हुए कहा कि इस कदर की अनदेखी के भागीदार हैं इन महिलाओं ने कहा इस मुद्दे पर वह पीछे नहीं हटने वाली है।

पवन कुमार श्रीमाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *