तिरंगा झंडा लगाओ पोस्ट आफिस द्वारा वितरण व्यवस्था का किया शुभारम्भ : मेवा राम जैन

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर विधायक और गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, पोस्ट ऑफिस सुप्रिंडेट अखाराम, नगर परिषद सभापति दीपक माली, पार्षद अशोक दर्जी ने आज पोस्ट आफिस इन्द्रा कालोनी में हर घर तिरंगा झंडा लगाओ अभियान के तहत शुरुआत की और इस अवसर पर पोस्ट आफिस द्वारा विधायक और सभापति को तिरंगा झडा भेट किया गया और प्रत्येक व्यक्ति पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा उपलब्ध हे कोई भी आम नागरिक पच्चीस रूपये देकर खरीद सकता है।

प्रधानमंत्री ने जनता से आह्वान किया था कि देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर के आगे और मकानों बिल्डिंग पर तिरंगा फहराना चाहिए। देशवासियों के दिल में देशभक्ति की लहर जगाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। 13 से 15 अगस्त तक घर के आगे राष्ट्रीय ध्वज फहराना भी इसी का हिस्सा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि लोगों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो में भी देश का राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा लगाना चाहिये। आप भी अगर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने लिये नजदीकी पोस्ट आफिस में तिरंगा झंडा खरीदने के लिए ऑर्डर कर लीजिये। आपके घर तक तिरंगा झंडा पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आपकी मदद करेगा।

उप डाकखाना पनघट रोड़ शाखा इन्चार्ज ओमप्रकाश दर्जी ने बताया कि इसके लिए आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.epostoffice.gov.in पर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिये तिरंगे पर क्लिक करना होगा। अब आपको लॉगइन करना होगा और अपना अड्रेस, तिरंगे की संख्या, मोबाइल नंबर आदि का विवरण देना होगा ।अपना ऑर्डर कंफर्म करने के लिये पेमेंट करें और आपका तिरंगा घर पहुंच जाएगा। पोस्ट ऑफिस आपके घर सिर्फ पच्चीस रुपये में झंडा पहुंचाएगा और ये शुल्क दरअसल, पोस्ट ऑफिस के डिलीवरी का नहीं, बल्कि झंडे का लागत मूल्य है। पोस्ट ऑफिस नि:शुल्क ये सेवा दे रहा है। पोस्ट ऑफिसों में पच्चीस रुपये में झंडे की बिक्री एक अगस्त से ही शुरू हो गई है और आप आनलाइन और नजदीकी डाक विभाग सु इसे मंगा सकते हैं।

ओमप्रकाश दर्जी ने बताया कि पहले के नियम के अनुसार तिरंगे झंडे को सुबह सूर्य उदय होने के बाद और सूर्य अस्त होने से पहले तक के लिये फहराया जाता था. लेकिन हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा इसके नियमों में बदलाव किये गए हैं । नये नियमों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज दिन हो या रात फहराया जा सकता है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *