बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नाबालिग किशोरी को लेकर युवक फरार हो गया। पिता ने नगदी सहित जेबरात ले जाने की तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की दोपहर को मैं और मेरी पत्नी खेत पर गये हुए थे। मीरगंज की साप्ताहिक बाजार से वह बीस हजार रुपये की सूखी मिर्च बेचकर आये थे और घर मे एक लाख पचास हजार रूपये नगद भी रखे थे। घर पर मेरी नाबालिग पुत्री के साथ छोटे-छोटे बच्चे अकेले थे। गांव का युवक गौरव पुत्र हरवंश पुत्री को बहला फुसलाकर घर मे रखे एक लाख पचास हजार रूपये तथा एक सोने का हार दो कुन्डल एक चांदी की हसली और खडुआ एक जोड़ी पायल साथ मे लेकर चला गया। जब मैं घर आया तो मुझे इसकी जानकारी हुई। मैंने तुरंत गौरव के पिता हरवंश तथा ताऊ सुरेन्द्र माता मीरा से पुत्री बापस करने को कहा तो उन्होंने पुत्री को वापस कराने को कहे दिया लेकिन मेरी पुत्री को वापस नही किया है। मुझे शक है कि कही धन के लालच मे आकर उसकी हत्या न करे दे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव