बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला माली निवासी ने 4 लोगों पर मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला माली निवासी प्रेमपाल ने तहरीर देकर बताया कि 26 जुलाई को करीब एक बजे घर पर बैठे हुए थे तभी मेरा छोटा भाई रिंकू घर आया और गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर रिंकू ने अपने साले महेन्द्रपाल, खेमपाल, सत्यवीर पुत्र गण हरप्रसाद निवासी ग्राम परौरा थाना मीरगज को बुला लिया। सभी आरोपी ने एकजुट होकर घर मे घुसकर मुझे और मेरे भाई व पत्नी से मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित प्रेमपाल ने थाने मे पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव